कुरूद में 20वें ‘रसरंग’ कवि सम्मेलन का आयोजन, हजारों दर्शकों ने उठाया आनंद, डॉ. सुरेंद्र दुबे, सुदीप भोला और प्रख्यात मिश्रा की शानदार प्रस्तुति से सजी कुरूद की होली संध्या

कुरूद। परंपरा अनुसार लगातार 20 वर्षों से वंदे मातरम परिवार कुरूद द्वारा आयोजित होली महोत्सव के पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन “रसरंग” का भव्य आयोजन 13 मार्च को संपन्न हुआ।

इस आयोजन में सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे (छत्तीसगढ़), सुदीप भोला (दिल्ली) और प्रख्यात मिश्रा (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) ने अपने हास्य और ओजस्वी काव्य पाठ से कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। कवि सुरेंद्र दुबे ने अपने अनोखे अंदाज से हास्य रस में सराबोर कर दिया, जबकि सुदीप भोला ने कवि सम्मेलन की 20 वर्षों की परंपरा की सराहना करते हुए शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, वीर रस के कवि प्रख्यात मिश्रा ने अपनी ओजस्वी कविता से दर्शकों में जोश भर दिया।

हजारों दर्शकों ने उठाया आनंद इस भव्य कवि सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे और हास्य-रस का भरपूर आनंद लिया। मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद विधायक एवं संस्था के संरक्षक माननीय अजय चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथियों में गीतेश्वरी साहू (जनपद अध्यक्ष कुरूद), निरंजन सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद), एल. पी. गोस्वामी (मानस मर्मज्ञ), अनिल चंद्राकर (संरक्षक राइस मिल एसोसिएशन), गौकरण साहू (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), बीरेंद्र साहू (जनपद अध्यक्ष मगरलोड), खिलेश साहू (जनपद उपाध्यक्ष मगरलोड), भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू और लोकेश साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

अजय चंद्राकर ने दी होली की शुभकामनाएँ होली के शुभ अवसर पर माननीय अजय चंद्राकर ने मंच से नगर और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कुरूद की सांस्कृतिक परंपराएँ निरंतर विस्तृत हो रही हैं। कुरूद हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है और यह आयोजन इस परंपरा का हिस्सा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में नगर, क्षेत्र और जिले की पहचान बन चुका है। वंदे मातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चंद्राकर ने सभी अतिथियों एवं कवियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह आयोजन शीघ्र ही रजत जयंती वर्ष की ओर अग्रसर होगा।

कवियों का किया गया सम्मान कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस ने किया। वंदे मातरम परिवार की ओर से तीनों कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वंदे मातरम परिवार के सभी सदस्य एवं नगर-क्षेत्र के हज़ारों नागरिक उपस्थित रहे। इस तरह, कुरूद का यह पारंपरिक कवि सम्मेलन “रसरंग” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36