छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गोबरा गांव में अक्षय तृतीया के अवसर पर अक्ति तिहार का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पारंपरिक त्योहार के दौरान ग्रामीणों ने ठाकुर देव को नवधान अर्पित कर बेहतर फसल की प्रार्थना की। यह अनूठा आयोजन प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और समृद्धि की कामना करने की एक पुरानी परंपरा है, जिसे पीढ़ियों से निभाया जा रहा है।
इस अवसर पर *सरपंच पति रामजी साहू* संतोष चंद्राकर,बिसाहू राम साहू,पुनीत राम साहू,अर्जुन साहू,प्रेमसिंह साहू,नेतराम साहू,नामदेव चंद्राकर,मयाराम अंसारी,जगदीश अंसारी,गिरधर यादव,नारद नागेन्द्र,राजेश नागरची,और बैगा डोमार सिंह ध्रुव सहित सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
