नवागांव शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

कुरूद। शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव (उ) में कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा। समारोह में जनपद सदस्य महेश ध्रुव, संकुल समन्वयक हीराराम साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति साहू और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवानंद कंवर बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह में अतिथियों ने कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त करने और अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें उच्च कक्षाओं में और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य महेश ध्रुव का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे वातावरण और भी खुशनुमा हो गया। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36