बुजुर्ग महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं मिला व्हीलचेयर, गिरने से लगी चोट, परिजनों ने कही ये बात

Elderly woman falls at Delhi Airport after she denied wheelchair by Air India Little value for human
Image Source : FILE PHOTO
बुजुर्ग महिला को एयरपोर्ट पर नहीं मिला व्हीलचेयर

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पारुल कंवर नाम की एक महिला ने आरोप लगाया कि उनकी 82 वर्षीय दादी को एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर नहीं दी गई, जबकि एयर इंडिया ने पहले से ही व्हीलचेयर बुक कर रखी थी। व्हीलचेयर नहीं मिलने के कारण बुजुर्ग महिला गिर गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। 7 मार्च को पारुल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मानव जीवन और स्वास्थ्य की इतनी कम कीमत है। कंवर के अनुसार, घायल होने के बाद उनकी दादी का आईसीयू में इलाज किया गया। पारुल ने एक्स पर लिखा, ‘मैं यह पोस्ट इसलिए कर रही हूं क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है और मुझे इस बात से गुस्सा आता है कि मानव जीनव और भलाई की कीमत इतनी कम है। एयर इंडिया, आपने मेरी दादी के साथ इतना बुरा व्यवहार किया और इतना कम सम्मान दिया। आपको शर्म आनी चाहिए।’

बुजुर्ग महिला को नहीं मिला व्हील चेयर

पारुल ने बताया कि 4 मार्च 2025 को दिल्ली से बेंगलुरू जाते वक्त उन्होंने अपनी 82 वर्षीय दादी के लिए काफी पहले ही व्हीलचेयर बुक कर ली थी। एयरलाइन द्वारा व्हीलचेयर की पुष्टि भी की गई थी। उन्होंने कहा कि जब वह हवाई अड्डे पर पहुंची तो उन्हें व्हीलचेयर आवंटित नीं की गई। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा, हमने एयरलाइन स्टाफ, एयरपोर्ट हेल्प डेस्क, इंडिगो के वैकल्पिक एयरलाइन स्टाफ से करीब 1 घंटे तक व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। लेकिन व्हीलचेयर नहीं मिलने और कोई अन्य विकल्प न होने के कारण बुजुर्ग महिला को अपने परिवार के सदस्य की सहायता से धीरे-धीरे कर टी3 नई दिल्ली की 3 पार्किंग लेन तक ले जाना पड़ा। 

एयरपोर्ट पर महिला को लगी चोट

उन्होंने कहा कि जैसे तैसे कर बुजुर्ग महिला को उनके पैरों पर सहायता देकर एयरपोर्ट तक ले जाया गया, बावजूद इसके व्हीलचेयर की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई। पारुल ने बताया कि आखिरकार जब उनके पैरों ने जवाब दे दिया और वह गिर गईं। इस दौारन उन्हें चोट भी आई। पारुल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में डीजीसीए और एयर इंडिया में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी दादी की तस्वीरों को भी अटैच किया है। 3 मार्च को उनके पोते की शादी में, और उसके बाद 4 और 5 मार्च को उनकी स्थिति कैसी थी। कृपया इसे शेयरकरें। उन्होंने इस पोस्ट में डीजीसीए, दिल्ली एयरपोर्ट, एयर इंडिया को भी टैग किया है। 

Latest India News

Source link

Arpa News 36
Author: Arpa News 36