मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू, अहम फैसलों की उम्मीद

रायपुर : राजधानी में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक पहले शाम 6 बजे से प्रस्तावित थी, लेकिन एक घंटे की देरी के बाद शुरू हुई। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रेस वार्ता कर कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देंगे।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा, कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार के नीतिगत फैसलों को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36