विदेशी फंडिंग पर सरकार की नजर, 153 संस्थाओं की होगी वित्तीय जांच

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 153 संस्थाओं को विदेशी फंडिंग मिल रही है। विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने एनजीओ को विदेशों से मिलने वाले फंड पर सवाल किया। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि पहले 364 संस्थाओं को विदेशी सहायता प्राप्त होती थी, जिनमें से 84 संस्थाओं पर बैन लगा दिया गया है, जबकि 127 संस्थाएं अब निष्क्रिय हो चुकी हैं।

गृहमंत्री ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय 153 संस्थाएं विदेशों से आर्थिक मदद प्राप्त कर रही हैं, और सरकार उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में इन 153 संस्थाओं का वित्तीय ऑडिट कराया जाएगा।

धर्मांतरण पर सख्त कानून की तैयारी

गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन में कहा कि सरकार धर्मांतरण के मुद्दे पर गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। शर्मा ने सदन को आश्वस्त किया कि धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर कानून लाया जाएगा।

48.39 करोड़ की विदेशी फंडिंग, शिक्षण संस्थानों को भी करोड़ों का अनुदान

सरकार ने बताया कि FCRA (विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम) के तहत राज्य में 48.39 करोड़ रुपये विदेशी फंडिंग आ रही है। इसके अलावा, शिक्षण संस्थानों को भी विभिन्न सरकारी विभागों से 200-300 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाता है।

सरकार की इस घोषणा के बाद विपक्ष ने इसे धर्मांतरण से जोड़ते हुए कड़ा रुख अपनाने की मांग की। वहीं, गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी संस्थाओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36