रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने इस आयोजन और प्रदेश के युवाओं की जमकर तारीफ की।
युवाओं के लिए प्रेरणा बना टूर्नामेंट
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसी हस्तियों से प्रेरित होकर प्रदेश के युवा और अधिक उत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ और रायपुर राष्ट्रीय मानचित्र पर तेजी से उभर रहे हैं। टियर-2 शहर भारत के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया आयाम स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
युवराज सिंह के प्रदर्शन की सराहना
मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “सचिन और ब्रायन लारा का अपना महत्व है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि युवराज सिंह हमेशा कठिन परिस्थितियों में आकर भारत को मैच जिताते थे। चाहे वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप 2011, युवराज का प्रदर्शन हमेशा असाधारण रहा। वे मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।”
छत्तीसगढ़ के युवा बनाएंगे नई पहचान
मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा पर जोर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा राज्य है। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य में IIM, IIT, IIIT, HNLU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं। यहां के युवा खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से उन्हें प्रेरित करेंगे और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में मदद करेंगे।” उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा और प्रदेश को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा।
