विधानसभा बजट सत्र: महतारी वंदन योजना और PDS में अनियमितता पर गरमाएगा सदन

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का कल 16वां दिन होगा, जिसमें महिला बाल विकास और खाद्य मंत्री कई अहम सवालों का सामना करेंगे। प्रश्नकाल के दौरान महतारी वंदन योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में अनियमितता को लेकर तीखी बहस होने की संभावना है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल इन मुद्दों पर जवाब देंगे।

प्रश्नकाल में उठेंगे अहम मुद्दे

महिला बाल विकास और खाद्य विभाग से जुड़े कई सवालों को लेकर मंत्री घिर सकते हैं। महतारी वंदन योजना की स्थिति और PDS में गड़बड़ियों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा।

वन भूमि आबंटन और जैव विविधता पर सरकार घेरे में

कल सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं।

  1. नियम विरुद्ध वन भूमि आबंटन को लेकर आदिम जाति विकास मंत्री को जवाब देना होगा।
  2. लोक जैव विविधता पंजी तैयार नहीं करने और वेटलैंड स्थलों पर अपेक्षित कार्य नहीं करने का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाया जाएगा।
सदन के पटल पर रखे जाएंगे पत्र और विधेयक
  • तीन सरकारी पत्र सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
  • छह याचिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी।
  • आठ संशोधन विधेयकों का पुनर्स्थापन किया जाएगा।
सदन में हंगामे के आसार

इन तमाम मुद्दों को लेकर सदन में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। महतारी वंदन योजना और PDS में अनियमितताओं पर चर्चा गरमा सकती है, जिससे सत्र के दौरान राजनीतिक गर्मी बढ़ सकती है।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36