मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी देशभक्ति से लबरेज नई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ फिर दर्शकों के सामने आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है और यह 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
टीजर 24 मार्च को होगा रिलीज
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंटों की दीवार नजर आ रही है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है – “साहस में रंगी क्रांति… केसरी चैप्टर 2।”
इस पोस्टर में गोलियों की तड़तड़ाहट भी सुनाई दे रही है, जो फिल्म के दमदार एक्शन और देशभक्ति की झलक देती है। अक्षय ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा –
“कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को आएगा। फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली है।
अक्षय कुमार ने हाल ही में 2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा –
“6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर दिया था।”
‘केसरी’ की कहानी 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित थी, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 10,000 अफगानों से मुकाबला किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वीर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था।
अब एक और ऐतिहासिक लड़ाई होगी जीवंत
‘केसरी चैप्टर 2’ एक बार फिर देशभक्ति और बलिदान की गाथा को पर्दे पर लाने के लिए तैयार है। फिल्म के मोशन पोस्टर और अक्षय कुमार की पोस्ट से यह साफ है कि यह फिल्म भी उतनी ही दमदार और प्रेरणादायक होगी, जितनी ‘केसरी’ थी। अब फैंस को 24 मार्च को टीजर और 18 अप्रैल को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
