रायपुर : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचीं, जहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के आगमन पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, एवं वरिष्ठ नेता रमेश बैस, सरोज पांडे, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति मुर्मु के इस दौरे को लेकर प्रदेश में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी और प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन एवं आम जनता में भी खासा उत्साह है। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। राष्ट्रपति के इस प्रवास को छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
