मुंबई । बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद अब ‘कृष 4’ (Krrish 4) बनने जा रही है। इस बार फिल्म को और भी खास बनाते हुए ऋतिक रोशन खुद निर्देशन की कमान संभालेंगे।
राकेश रोशन ने की बड़ी घोषणा
फिल्म निर्माता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, “डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था और आज दोबारा मैं तुम्हें 25 साल बाद बतौर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लॉन्च कर रहा हूं। ताकि तुम हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘कृष 4’ को आगे लेकर जा सको। इस नए अवतार के लिए मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।”
आदित्य चोपड़ा के साथ बनेगा ‘कृष 4’
राकेश रोशन ने यह भी खुलासा किया कि इस बार ‘कृष 4’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के साथ मिलकर किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन अपनी ही फिल्म का निर्देशन करेंगे।
फिर लौटेगा भारत का सुपरहीरो
भारतीय सिनेमा के पहले सुपरहीरो ‘कृष’ (Krrish) का सफर 2006 में शुरू हुआ था। शानदार एक्शन और स्टंट्स से भरी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। 2013 में आई ‘कृष 3’ ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब, करीब 12 साल बाद, ‘कृष 4’ के साथ सुपरहीरो एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने को तैयार है।
फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ऋतिक रोशन इस बार ‘कृष 4’ में क्या नया लेकर आएंगे।
