मुंबई । सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 31 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने जीता दिल
अरिजीत सिंह की मधुर आवाज में गाए गए इस रोमांटिक गाने में सलमान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और समीर ने इसके बोल लिखे हैं। सलमान खान ने गाने का म्यूजिक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “‘हम आपके बिना’ गाना आउट हो चुका है।”
अब तक चार गाने हो चुके हैं रिलीज
‘सिकंदर’ के इस नए गाने से पहले फिल्म के तीन और गाने— ‘जोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो चुके हैं। खासतौर पर ‘सिकंदर नाचे’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसमें सलमान और रश्मिका जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते नजर आए। इस गाने में तुर्की के लोकप्रिय ‘डबके’ लोक नृत्य को भी शामिल किया गया है।
भव्य सेट और दमदार डांस मूव्स
‘सिकंदर नाचे’ गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है और इसमें तुर्की के प्रोफेशनल डांसर्स को भी शामिल किया गया है। गाने को सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।
स्टार कास्ट और रिलीज डेट
ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 31 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
