ग्राम सिलीडीह में त्रिदिवसीय मानसगान सम्मेलन का भव्य समापन, भगवान राम की पूजा कर दी गई रामनवमी की शुभकामनाएं

कुरुद। कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलीडीह में त्रिदिवसीय मानसगान सम्मेलन का समापन बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर शामिल हुईं। उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

समापन अवसर पर नीलम चंद्राकर ने कहा कि भगवान राम का जीवन एक आदर्श है, जिसे अपनाकर हम सभी को समाज और मानवता की सेवा में अपने जीवन को लगाना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, जनपद सदस्य बनिता प्रमोद सिन्हा, ग्राम सरपंच रूचि पेखन देवांगन, शोभाराम यादव, यशवंत यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने मंच से अपने उद्बोधन में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी प्रेरणाएं साझा कीं और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से गांव में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारे को मजबूती मिलती है।

गांव के लोगों और मानस समिति के सदस्यों ने तीन दिनों तक भजन-कीर्तन, रामचरितमानस पाठ और भव्य झांकियों का आयोजन कर पूरे ग्रामवासियों को एक आध्यात्मिक माहौल से जोड़े रखा। ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग दिया।

इस अवसर पर ग्रामवासी विशेष रूप से उत्साहित और भावविभोर नजर आए। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रेरणा लेने की बात कही।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36