धमतरी। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विभाग ने मगरलोड क्षेत्र के बुढ़ेनी गांव और कुरूद में दबिश देकर अवैध रेत परिवहन में लगे तीन वाहनों को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग की टीम ने बुढ़ेनी में एक हाईवा, वहीं कुरूद क्षेत्र में एक और हाईवा तथा एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से रेत ले जाते हुए पकड़ा। तीनों वाहनों को जब्त कर कुरूद के मंडी परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
जिले के खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि इन वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम तथा गौण खनिज नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। नियमानुसार आगे की जांच के बाद जुर्माना वसूला जाएगा और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
खनिज विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके।
