रजनीकांत की ‘जेलर 2’ की शूटिंग जोरों पर, सुपरस्टार ने दी खास अपडेट – जानिए क्या बोले चेन्नई एयरपोर्ट पर

नई दिल्ली : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर अपने फैन्स के लिए धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘जेलर 2’ लेकर आ रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग फिलहाल तेजी से चल रही है। गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए रजनीकांत ने फिल्म को लेकर अहम जानकारी साझा की।

रजनीकांत कोयंबटूर रवाना होने से पहले मीडिया से रूबरू हुए और कहा,

“एक्शन फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग अच्छी चल रही है।”

इसके साथ ही रजनीकांत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी अनंतन के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा –

“कुमारी अनंतन एक अच्छे इंसान और बेहतरीन राजनेता थे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”

शूटिंग चेन्नई से शुरू, गोवा और थेनी में जारी रहेगी

‘जेलर 2’ की शूटिंग पिछले महीने से चेन्नई में शुरू हुई है। इसके बाद फिल्म की टीम गोवा और तमिलनाडु के थेनी सहित कई लोकेशनों पर शूटिंग करने की योजना बना रही है।

निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए सन पिक्चर्स ने लिखा –

“मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू! ‘जेलर 2’ की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।”

शिव राजकुमार और मोहनलाल भी होंगे फिल्म में शामिल

‘जेलर 2’ में जहां एक ओर रजनीकांत का दमदार किरदार मुथुवेल पांडियन फिर से देखने को मिलेगा, वहीं इस बार फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार और मलयालम के दिग्गज मोहनलाल भी नजर आएंगे। इससे फिल्म को साउथ के सभी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

रजनीकांत ने दी अजित कुमार की फिल्म को शुभकामनाएं

इसी दौरान मीडिया ने रजनीकांत से अभिनेता अजित कुमार की आज रिलीज हुई फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर भी सवाल पूछा। रजनीकांत ने जवाब दिया –“बधाई हो, फिल्म के लिए शुभकामनाएं।”

Arpa News 36
Author: Arpa News 36