छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IAS अधिकारी, पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को मिला होम कैडर

रायपुर – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित उम्मीदवारों को अब उनके कैडर आवंटित कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के तहत इस बार छत्तीसगढ़ को पांच नए IAS अधिकारी मिले हैं। इनमें से पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ का कैडर मिला है, जो कि राज्य के लिए गर्व की बात है।

पूर्वा अग्रवाल ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 189 प्राप्त की है। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिलने पर उन्होंने खुशी जताई और राज्य के प्रशासन में अपनी भूमिका को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई।

वहीं अनुषा पिल्लै, जिन्होंने 202वीं रैंक हासिल की, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। अनुषा एक प्रशासनिक पृष्ठभूमि से आती हैं — उनकी मां रेणु पिल्लै, छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा (ACS) अधिकारी हैं, जबकि पिता संजय पिल्लै पूर्व आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। यह परिवार पहले से ही राज्य की सेवा में समर्पित रहा है।

बाकी तीन अधिकारी देश के अन्य राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। अब ये सभी पांच अधिकारी आने वाले वर्षों में राज्य के प्रशासनिक ढांचे को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह खबर न केवल छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि उन युवाओं के लिए भी जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं और अपने राज्य की सेवा का सपना देख रहे हैं।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36