ज्योति-हरख जैन ने निषाद समाज सम्मेलन में कहा – संगठित समाज ही देश की असली ताकत

भखारा। नगर पंचायत भखारा के जोरातराई परिक्षेत्र में निषाद (केवट) समाज का वार्षिक सम्मेलन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रभु श्रीराम की नौका पार लगाने वाले निषादराज गुहा के वंशजों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। मंच पर सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत कर समाज ने अपने संस्कार और आदर भाव को दर्शाया।

सम्मेलन की मुख्य अतिथि नगर पंचायत भखारा-भठेली की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति-हरख जैन रहीं। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संगठित समाज ही देश की असली ताकत होता है। उन्होंने सामाजिक भेदभाव को नकारते हुए कहा कि “यहाँ कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, हम सब बराबर हैं।”

श्रीमती जैन ने शिक्षा को सामाजिक उन्नति का मूल आधार बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे कोई भी समाज तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का उल्लेख करते हुए समाज के लोगों से श्रीरामलला के दर्शन करने का अनुरोध किया। साथ ही, निषाद समाज को राज्य सरकार की मत्स्य पालन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया।

सम्मेलन में रामगोपाल देवांगन, छबि लाल निर्मलकर, भूपेंद्र यादव, रोशन केला सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम की।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36