“संविधान देश की आत्मा है, इसे बचाना हमारा कर्तव्य है – राजू साहू

भखारा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष रहे और देश के पहले कानून मंत्री के रूप में उन्होंने हमें एक ऐसा संविधान दिया, जो हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, यह देश की आत्मा है।”

राजू साहू ने अपने संबोधन में वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र की नींव हिलाई जा रही है। धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा, “आज समय आ गया है कि हम फिर से संविधान के मूल्यों को अपनाएं और उसे बचाने की दिशा में कदम उठाएं, वरना सत्ता में बैठे लोग इस आत्मा को खत्म करने से नहीं चूकेंगे।”

कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व उपाध्यक्ष अनिरुद्ध साहू, पूर्व पार्षद संतोषी निषाद, पूर्व जनपद सदस्य संतोष साहू, पार्षद अविनाश बिट्टू गौर, डॉक्टर हरदेल, संतोष साहू, अमित साहू, रूपचंद साहू, जीवराज देवगन, हेमलाल चौरे, बेनु साहू, बिट्टू गौर, योगेंद्र साहू, लेखराम यादव, सुनील साहू, गिरिराज मार्कण्डेय, कुलेश्वर साहू, रेखराम साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन और विचारों पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36