Sushasan Tihar में अजीबो-गरीब मांग: कुरुद विधायक को मंत्री बनाने की उठी आवाज़

कुरूद। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के नेतृत्व में ‘सुशासन तिहार’ जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनता से उनकी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव आवेदन के माध्यम से लिए जा रहे हैं। लेकिन इस बार सुशासन तिहार में कुछ ऐसे आवेदन भी सामने आए हैं, जिन पर हर किसी की नजर टिक गई है। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम मेघा निवासी पंच यक्ष कुमार ने एक ऐसा आवेदन दिया है, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने अपने आवेदन में न तो गांव की किसी समस्या का जिक्र किया और न ही कोई शिकायत की, बल्कि उन्होंने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाए जाने की मांग कर डाली।

यक्ष कुमार का ये आवेदन लोगों के बीच हंसी-मजाक का विषय जरूर बन गया है, लेकिन इससे यह भी साफ है कि क्षेत्र में अजय चंद्राकर की लोकप्रियता बरकरार है। लोग अब इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार फिर टला, अटकलें जारी

उधर, प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा भी जोरों पर थी। माना जा रहा था कि 9 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश के रायपुर दौरे के दौरान नए मंत्रियों की घोषणा हो सकती है। लेकिन दिल्ली से अब तक हरी झंडी नहीं मिलने के कारण यह मामला फिलहाल टल गया है। सूत्रों के अनुसार, अगली बार जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा, तो मुख्यमंत्री सहित कुल 14 सदस्यीय टीम बनेगी। इससे पहले तक छत्तीसगढ़ में 1 मुख्यमंत्री और 12 मंत्री ही हुआ करते थे। अब हरियाणा की तर्ज पर नया फॉर्मूला अपनाया जाएगा, जहां 90 सीटों के बावजूद सीएम सहित 14 मंत्री बनाए गए हैं।

प्रदेशभर से 12 लाख से ज्यादा आवेदन

‘सुशासन तिहार’ के पहले चरण में प्रदेशभर से 12 लाख 80 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। इनमें से ऑनलाइन 2.13 लाख, शिविरों के माध्यम से 9.13 लाख और शिकायत पेटियों से 1.04 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। सिर्फ धमतरी जिले से ही 1.84 लाख आवेदन दर्ज किए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाना और उनका त्वरित समाधान करना है। हालांकि, ऐसे दिलचस्प और चौंकाने वाले आवेदन भी सामने आ रहे हैं, जो सुशासन तिहार की चर्चा को और भी रोचक बना रहे हैं।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36