रायपुर । पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और दंगाइयों को खुला समर्थन दे रही है।
साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “वक्फ कानून की आड़ में पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंदुओं की हत्या, मंदिरों पर हमले और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं, वह बेहद निंदनीय है। ममता बनर्जी की सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के चलते दंगाइयों को खुली छूट दे दी है।”
“इतिहास माफ नहीं करेगा” – साय का ममता को तीखा संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “ममता जी, इतिहास आपको इस निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा। आपने आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की सुरक्षा करने में विफलता दिखाई है। आपकी चुप्पी इस हिंसा को मौन स्वीकृति देती है।” उन्होंने कहा कि यह मामला केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी का है।
“सिर्फ एक समुदाय की नहीं, पूरे राज्य की जिम्मेदारी”
साय ने ममता बनर्जी को उनकी संवैधानिक शपथ की याद दिलाते हुए कहा, “आप मुख्यमंत्री हैं, किसी एक वर्ग की नेता नहीं। पूरे बंगाल की जनता की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। कृपया राजनीतिक लाभ-हानि से ऊपर उठकर पूरे राज्य के हित में फैसले लें।”
पश्चिम बंगाल में वक्फ हिंसा से फैला तनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ संपत्ति को लेकर हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। धार्मिक स्थलों पर हमले, आगजनी, और लूटपाट की खबरों ने पूरे राज्य में तनाव का माहौल बना दिया है। विपक्ष लगातार ममता सरकार पर कानून व्यवस्था में नाकामी के आरोप लगा रहा है।
भाजपा की सख्त कार्रवाई की मांग
भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार की नीति दंगाइयों को प्रोत्साहन दे रही है। वे मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की गरिमा बनाए रखें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस टिप्पणी से यह साफ हो गया है कि यह मुद्दा अब राष्ट्रीय राजनीतिक बहस का हिस्सा बनता जा रहा है।
