मुजगहन में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

धमतरी : छत्तीसगढ़ के मुजगहन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज तीन महीने बाद एक नवविवाहिता युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवती के शरीर पर चोट और ब्लेड जैसे धारदार हथियार के निशान मिले हैं, बावजूद इसके पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने साफ तौर पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

धमतरी जिले के ग्राम परखंदा निवासी डामिन सोनकर की शादी तीन महीने पहले रायपुर जिले के ग्राम मुंद्रा निवासी लीलाधर सोनकर से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही डामिन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल 2025 को ससुराल में विवाद इतना बढ़ गया कि डामिन की बेरहमी से पिटाई की गई और उसकी हत्या कर दी गई।

डामिन की बहन फूल बासीन सोनकर, जो रायपुर के भाठागांव में रहती हैं, ने मौके पर पहुंचकर जो दृश्य देखा, वह बेहद चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि डामिन के गले पर ब्लेड से काटने जैसे गहरे निशान थे, शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे और मुंह से खून निकल रहा था। कमरे की दीवारों पर खून के छींटे साफ दिखाई दे रहे थे।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए इसे आत्महत्या का रूप दे दिया। उन्होंने कहा कि जब इतने स्पष्ट सबूत हैं, तो बिना सही जांच के इसे आत्महत्या बताना बेहद दुखद है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

डामिन की मौत ने एक बार फिर दहेज प्रथा और महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को सामने ला दिया है। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu