कुरूद। नगर पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भानु चन्द्राकर रविवार को वार्ड क्रमांक 14 डिपो रोड पहुंचीं, जहां वे निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करने पहुंची थीं। उन्होंने मौके पर मौजूद CMO और इंजीनियर को निर्देशित किया कि सड़क की लंबाई सार्वजनिक सुलभ शौचालय तक 30 मीटर और बढ़ाई जाए, जिससे आमजन को आने-जाने में सुविधा हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिक्सर में प्रयुक्त रेत, गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता देखी और उसमें सुधार के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य ही स्वीकार्य होंगे।
श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को नगर पंचायत में निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे पूरी ताकत से इन कार्यों को सही दिशा में ले जाने के लिए जुटी हुई हैं। वार्ड भ्रमण के दौरान वे नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी पेयजल व सफाई से जुड़ी समस्याएं भी सुन रही हैं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रही हैं।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री भानु चन्द्राकर और वार्ड पार्षदगण भी उपस्थित रहे, जिनकी विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका बनी हुई है। दूसरी बार नगर पंचायत की कमान संभाल रही श्रीमती चन्द्राकर ना सिर्फ ऑफिस में बैठकर जनसमस्याओं का समाधान कर रही हैं, बल्कि खुद फील्ड में उतरकर हर कार्य की जमीनी हकीकत भी परख रही हैं।
