कुरूद। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुरूद नगर में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर एवं जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने संयुक्त रूप से पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पोषण रथ के माध्यम से नगर के हर वार्ड और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को संतुलित आहार व पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सिंधु बैस, जनपद सदस्यगण, पार्षद मनीष साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। रथ को रवाना करते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान प्रदेश सरकार के सुशासन और कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक ठोस प्रयास है। पोषण पखवाड़ा रथ अभियान के माध्यम से कुरूद क्षेत्र में जन-जागरूकता का संचार किया जा रहा है। शासन की यह पहल न सिर्फ कुपोषण से लड़ने में सहायक होगी, बल्कि समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
