छत्तीसगढ़ का ये सरकारी संस्थान दे रहा है 100% प्लेसमेंट, डोमिनोज़ और ताज होटल जैसे ब्रांड्स कर रहे हैं भर्ती!

रायपुर । छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए द्वार खोलता राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (State Institute of Hotel Management), नया रायपुर, अब सफलता की नई मिसाल बन गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और संस्कृति व पर्यटन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. के मार्गदर्शन में यह संस्थान प्रदेश के युवाओं को हॉस्पिटैलिटी और होटल इंडस्ट्री में प्रोफेशनल बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

इस संस्थान की सबसे बड़ी उपलब्धि है – 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड। यहां से पढ़े छात्र आज देश-विदेश की नामी कंपनियों में कार्यरत हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बैच के 44 छात्रों को आईटीसी होटल्स, ताज, मेफेयर, ल मेरिडियन, रिलायंस रिटेल और जुबिलेंट फूड वर्क्स (डोमिनोज़) जैसी कंपनियों से ऑफर मिल चुका है।

शैलेंद्र से तोशिमा तक—डोमिनोज़ ने चुना छत्तीसगढ़ के टैलेंट को

डोमिनोज़ (Jubilant Food Works) ने संस्थान के 5 छात्रों को Assistant Guest Delight Manager पद पर नियुक्त किया है। इनमें शैलेंद्र पोर्ते, सुश्री तोशिमा पटेल, विनोद, सुमित राज और सूर्यप्रकाश शामिल हैं। ये सभी छात्र 2.95 लाख रुपये सालाना वेतन, 12% वैरिएबल पे और ₹60,000 का बोनस पाने जा रहे हैं।

क्या पढ़ाया जाता है यहां?

संस्थान में JNU (नई दिल्ली) से संबद्ध B.Sc इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन और तीन डिप्लोमा कोर्स – फूड प्रोडक्शन, हाउसकीपिंग ऑपरेशन, और फूड एंड बेवरेज सर्विस – संचालित किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि डिप्लोमा कोर्स के बाद छात्र केवल 1 साल की ट्रेनिंग में ही नौकरी के काबिल बन जाते हैं।

राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी टॉप

छात्रों ने Edible Crockery, Everest Culinary Challenge जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई अवॉर्ड जीतकर संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में भी संस्थान आगे है।

प्रवेश शुरू – सुनहरा मौका

सत्र 2025-26 के लिए डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। इच्छुक छात्र अब इस संस्थान से जुड़कर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उज्ज्वल करियर बना सकते हैं।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu