छत्तीसगढ़ को मिली रेलवे की बड़ी सौगात: अंबिकापुर समेत 5 अमृत स्टेशनों का PM मोदी ने किया उद्घाटन

रायपुर । छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस सूची में छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख रेलवे स्टेशन – अंबिकापुर, उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ भी शामिल हैं, जिन्हें अब विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा,

“अंबिकापुर जैसे आदिवासी बहुल इलाके को आधुनिक स्टेशन की सौगात मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। यह न केवल सुविधाएं बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय विकास को भी गति देगा।”

मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज और अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

क्या-क्या बदला स्टेशनों में?
नए रूप में सजे इन अमृत स्टेशनों पर अब यात्रियों को मिलेगा –

  • भव्य प्रवेश द्वार

  • आधुनिक प्रतीक्षालय

  • हाई मास्ट लाइटिंग

  • दिव्यांगजन के लिए रैंप

  • डिजिटल डिस्प्ले और कोच इंडिकेशन सिस्टम

  • स्थानीय कला-संस्कृति की झलक

प्रधानमंत्री मोदी की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1337 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप देने का लक्ष्य है, जिसमें से 103 स्टेशनों का उद्घाटन बुधवार को हुआ।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu