“धमतरी में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: हाईवा जब्त, रैंप भी तोड़ा गया!”

धमतरी । जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भखारा क्षेत्र से एक हाईवा वाहन को जब्त किया है। यह वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा था, जिसे भखारा थाना में अभिरक्षा में रखा गया है।

इसके अलावा धमतरी क्षेत्र से ही दो अन्य हाईवा भी रेत परिवहन करते हुए पकड़े गए, जिन्हें कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन में जब्त कर रखा गया है।

खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने जानकारी दी कि महानदी से लगे अमेठी क्षेत्र में भी JCB मशीन की मदद से बनाए गए अवैध रैंप को 2-3 जगहों पर क्षतिग्रस्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

इन सभी मामलों में खान एवं खनिज अधिनियम और गौण खनिज नियमों के तहत संबंधित वाहनों के मालिकों पर अर्थदंड वसूली की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu