धमतरी को मिली 213 करोड़ की सौगात! CM विष्णुदेव साय ने की बरसात में ऐलान की बारिश, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

धमतरी । सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले को 213 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा के दौरान उन्होंने हाईटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, सड़क चौड़ीकरण और नगरी रोड नवीनीकरण जैसे कई विकास कार्यों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री बारिश के बीच रुद्री हेलीपैड पर उतरे, जहां महापौर रामू रोहरा समेत स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया और फिर जनसभा को संबोधित किया।

सीएम साय ने मंच से कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “पिछली सरकार ने गरीबों का हक छीना था, अब हमारी सरकार वही हक लौटा रही है।” उन्होंने बताया कि तीन चरणों में चले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में 95% आवेदनों का समाधान हो चुका है, जो कलेक्टर और प्रशासन की मेहनत का परिणाम है।

मुख्य घोषणाएं:

  • हाईटेक बस स्टैंड: ₹18 करोड़

  • अत्याधुनिक ऑडिटोरियम: ₹10.50 करोड़

  • सिहावा चौक से कोलियारी तक फोरलेन सड़क: ₹69 करोड़

  • रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक फोरलेन सड़क: ₹56 करोड़

  • धमतरी-नगरी रोड नवीनीकरण: ₹60 करोड़

कुल विकास पैकेज: ₹213 करोड़

सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही नवविवाहित महिलाओं के लिए ‘महतारी वंदन’ योजना का पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

मंच पर मौजूद प्रमुख चेहरे:
मंत्री केदार कश्यप, प्रभारी मंत्री टंकाराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu