कुरूद। गरियाबंद जिले के कोपरा गांधी चौक में कांग्रेस की जन न्याय यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा में धमतरी जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्रकार ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में शिक्षा के युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और युवाओं को बेरोजगारी की खाई में ढकेला जा रहा है।
नीलम चंद्रकार ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने के बजाय योजनाओं को सिमटाकर नौजवानों को हताश कर रही है। उन्होंने शिक्षा, महंगाई और समाजिक समस्याओं पर खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि 67 नई शराब दुकानें खोलना समाज को बर्बादी की ओर ले जाएगा, जिससे अपराध और घरेलू हिंसा में इजाफा होगा। उन्होंने चेताया कि “अगर शराब की भट्ठियाँ ऐसे ही खुलती रहीं तो आने वाली पीढ़ियाँ खत्म हो जाएंगी।”
इस सभा में बेंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव और धमतरी विधायक ओंकार साहू भी मंच पर मौजूद रहे। जनक ध्रुव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “वे नाम मात्र के आदिवासी हैं, जिन्हें अपने समाज के हितों से कोई वास्ता नहीं।” उन्होंने अडानी को जंगल सौंपने की नीति का विरोध करते हुए भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया।
सभा के दौरान बिजली दरों में भारी वृद्धि, महंगाई, और आमजन के आर्थिक संकट पर भी चर्चा हुई। नीलम चंद्रकार ने कहा कि “विष्णुदेव की सरकार जनता की जेब पर हमला कर रही है, और कांग्रेस इसी अन्याय के खिलाफ प्रदेशभर में पदयात्रा कर रही है।”
जन न्याय यात्रा की यह कड़ी मैनपुर से रायपुर तक 150 किमी की पदयात्रा है, जिसका शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया है। यात्रा में लगातार क्षेत्रीय जनता, कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी जुड़ रहे हैं। इस सभा में नीलम चंद्रकार की बेबाकी और जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीरता ने उन्हें जनता के बीच एक मुखर नेता के रूप में स्थापित किया।
