ग्राम भरदा में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह : नुक्कड़ नाटक व लोकनृत्य से गूँजा गाँव छात्र-छात्राओं ने योजनाओं की उपलब्धि बताई, नशामुक्त समाज का संदेश दिया

ग्राम भरदा में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह : नुक्कड़ नाटक व लोकनृत्य से गूँजा गाँवछात्र-छात्राओं ने योजनाओं की उपलब्धि बताई, नशामुक्त समाज का संदेश दिया

मगरलोड । यशवंतराव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड के तत्वावधान में गोद ग्राम भरदा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में 11 सितंबर 2025 को नुक्कड़ नाटक एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने की खुशी पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है। इसी कड़ी में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि एवं गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम में ग्राम भरदा की सरपंच श्रीमती भानुप्रिया साहू, ग्रामीण अध्यक्ष, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा वेरुलकर ने की।

अतिथियों का उद्बोधन
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती भानुप्रिया साहू ने कहा कि—
“छत्तीसगढ़ की रजत जयंती हमारे लिए गर्व का क्षण है। पिछले 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की

 

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu