तहसील साहू समाज कुरूद के अध्यक्ष बने कृष्णकांत साहू, 37 मतों से दर्ज की जीत

कुरूद | छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर परिसर में गुरुवार को हुए तहसील साहू समाज कुरूद के चुनाव में समाज की एकता, उत्साह और लोकतंत्र का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। इस चुनाव ने पुराने समीकरणों को पलटते हुए एक नया इतिहास रच दिया।

पिछले चुनाव में सिर्फ एक वोट से हारने वाले कृष्णकांत साहू ने इस बार 37 मतों से शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद अपने नाम किया। कुल 569 मतदाताओं में से 531 लोगों ने मतदान कर समाज की जागरूकता और एकजुटता का परिचय दिया।

sahu samaj

🗳️ कृष्णकांत साहू पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी रहे:

अध्यक्ष: कृष्णकांत साहू — 281 मत (37 मतों से विजयी)

उपाध्यक्ष: लेखराम साहू — 65 मतों से विजयी

उपाध्यक्ष: गायत्री साहू — 36 मतों से विजयी

संगठन सचिव: कुलदीप साहू — 92 मतों से विजयी

संगठन सचिव: नंदनी साहू — 46 मतों से विजयी

चुनाव कुरूद, बानगर, दरबा, मौरीखुर्द, बगौद और चिंवरी के छह परिक्षेत्रों के ग्रामीण अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और समाज के आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हुआ।

घोषणा के बाद पूरे समाज में उल्लास का माहौल बन गया। जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्रदेश साहू समाज उपाध्यक्ष मालक राम साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, जिला उपाध्यक्ष तोरण साहू, तथा रमेशर साहू, रामचंद साहू, प्रेमचंद साहू, मनीष साहू, देवव्रत साहू, ताराचंद साहू, पुरानिक राम साहू, लखन लाल साहू, गणेश साहू, गोकुल साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36