महतारी वंदन योजना पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष का जोरदार विरोध और वॉकआउट

रायपुर। विधानसभा में मंगलवार को महतारी वंदन योजना को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी द्वारा योजना के लाभ से वंचित महिलाओं का मुद्दा उठाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति इतनी गरमा गई कि कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया कि कई महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 3971 ऐसी महिलाएं हैं, जिनके खाते में योजना के तहत अब तक एक भी बार भुगतान नहीं हुआ है। मंत्री ने इसके पीछे विभिन्न कारण गिनाए, जिनमें आधार लिंक न होने, गलत खाता नंबर होने और कुछ हितग्राहियों के दिवंगत हो जाने जैसी समस्याएं शामिल हैं।

मंत्री के इस जवाब पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल उठाया कि योजना को शुरू हुए एक वर्ष हो चुका है, फिर भी विभाग ने इन कमियों को अब तक क्यों नहीं दूर किया। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर कब तक यह समस्याएं हल होंगी।

मंत्री रजवाड़े ने विपक्ष को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा और शेष लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। लेकिन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और विरोधस्वरूप सदन से वॉकआउट कर दिया।

गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है, लेकिन योजना में आई तकनीकी और प्रशासनिक त्रुटियों के कारण हजारों हितग्राही अब भी इससे वंचित हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार को इन त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर करना चाहिए, ताकि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36