अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर बोले अजय चंद्राकर: “प्रधानमंत्री मोदी में दिखती है लोकमाता की छवि”

कुरुद । ग्राम पंचायत मड़ेली में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती की संगोष्ठी में मुख्य वक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने लोकमाता को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए उन्हें “पुण्यश्लोक लोकमाता” की उपाधि से नवाजा। सिर्री भाजपा मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने न केवल इंदौर को समृद्ध शहर बनाया, बल्कि प्रशासनिक कुशलता और धार्मिक पुनर्निर्माण में भी अतुलनीय योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण से लेकर चारधाम, सप्तपुरी और 12 ज्योतिर्लिंगों के जीर्णोद्धार तक कई ऐतिहासिक कार्य अपने निजी संसाधनों से किए। उनके शासनकाल में बिना रक्तपात के युद्ध टालना और बिना बाहरी सहायता के गोहद युद्ध जीतना उनकी रणनीतिक समझ को दर्शाता है।

अजय चंद्राकर ने कहा, “अहिल्याबाई का महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में योगदान आज भी प्रेरणादायक है। उनकी कार्यशैली की झलक हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों में देखने को मिलती है।”

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री थानेश्वर तारक ने किया, और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि अहिल्याबाई को प्रजा वत्सल राजमाता के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने आजीवन जनसेवा को प्राथमिकता दी।

इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, सरपंच वीणा साहू, जनपद सदस्य चंद्रशेखर साहू, थानेश्वर तारक, हरिशंकर साहू सहित कई नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu