ऑल इंडिया पुलिस टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आईपीएस भावना गुप्ता ने जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली : कोचीन (केरल) में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम ने Women’s Open Team Event में कांस्य पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया।

इस टीम का नेतृत्व आईपीएस भावना गुप्ता (बैच 2014) और प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने किया। आकर्षि खुद एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं। इन दोनों अफसरों की अगुवाई में टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और पहली बार किसी टीम इवेंट में पदक लेकर आई।

खास बात ये रही कि भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स कैटेगिरी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक भी जीता। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराया। भावना इस समय एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के पद पर तैनात हैं।

11 से 14 अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में देशभर के 16 से अधिक राज्यों की पुलिस टीमों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम में कांस्टेबल से लेकर नेशनल लेवल की खिलाड़ी तक शामिल थीं, जिन्होंने शानदार तालमेल के साथ खेल दिखाया।

इतना ही नहीं, भावना और आकर्षि की जोड़ी ने Women’s Doubles (GOs) के फाइनल में भी जगह बना ली है। साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने Singles और Mixed Doubles के अगले राउंड में भी क्वालिफाई कर लिया है।

इस प्रतियोगिता में आईपीएस सूरज सिंह (बैच 2015) समेत छत्तीसगढ़ के कई अन्य पुलिस अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं।

यह प्रदर्शन न सिर्फ खेल के मैदान में छत्तीसगढ़ की ताकत को दर्शाता है, बल्कि पुलिस बल की प्रतिभा और अनुशासन का भी उदाहरण बनकर सामने आया है।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36