धमतरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती राजीव भवन (कांग्रेस कार्यालय) में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर जी के जीवन दर्शन, सामाजिक जागरण में उनके योगदान और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके पश्चात शहर के अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब को सामाजिक न्याय का योद्धा बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज उठाई और उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में सदैव दृढ़ रही है। हम सभी कांग्रेसजन डॉ. अंबेडकर के योगदान को नमन करते हैं। लेकिन आज देश के गृहमंत्री अमित शाह और उनके सहयोगियों द्वारा बाबा साहेब के प्रति जो अनादरपूर्ण बातें कही जा रही हैं, वह अत्यंत निंदनीय है। शासन के नेताओं को केवल अपनी विचारधारा के अनुसार संविधान को तोड़-मरोड़ने की छूट नहीं दी जा सकती।”
विधायक ओंकार साहू ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस हमेशा से वंचित वर्गों की आवाज बनी है, लेकिन भाजपा लगातार कांग्रेस को बदनाम करने के लिए झूठे और भ्रामक नैरेटिव फैला रही है। अब स्थिति यहाँ तक आ गई है कि बाबा साहेब जैसे महामानव पर भी व्यक्तिगत टिप्पणियाँ की जा रही हैं, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि “डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के अधिकारों के संरक्षक और प्रेरणा स्रोत हैं।” वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने भी बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि “उन्होंने देश को समानता और एकता का संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।”
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, अरविंद दोषी, रामनाथ यादव, विक्रांत पवार, राजेश पांडेय, राजेश ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव उदित नारायण साहू, पार्षद विशु देवांगन, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, गीतराम सिन्हा, दीपक साहू, गनेश्वरी कामड़े, मिथिलेश साहू, नवीन गजेंद्र, यश यादव, नमन बंजारे, गुड्डा दीवान, धर्मेन्द्र पटेल, अरविंद साहू, मानिक साहू, रुद्रा साहू, अजय डहरिया, अनिल कुर्रे, डोमेश्वर साहू, जगमोहन ध्रुव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने और सामाजिक समरसता बनाए रखने की शपथ ली।
