“‘अग्निपथ’ की गर्जना के साथ बोले अमिताभ बच्चन – पहलगाम हमला न भूलें, ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को सलाम!”

नई दिल्ली । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई को सराहनीय बताया है। इस हमले में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

82 वर्षीय बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर करते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा छुट्टियां मना रहे आम नागरिकों को निशाना बनाना एक कायराना हरकत है। उन्होंने लिखा, “छुट्टियां मना रहे 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई। यह अस्वीकार्य है।”

बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चलाए गए जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए लिखा कि “सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह किया।”

उन्होंने इस मौके पर अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की कालजयी कविता ‘अग्निपथ’ की पंक्तियों का引用 कर भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया –
‘‘तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ! अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ।’’

इसी बीच भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने शनिवार को सहमति जताई कि वे जमीन, हवा और समुद्र—तीनों मोर्चों पर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई या गोलीबारी को तुरंत रोक देंगे।

देश भर में इस ऑपरेशन को लेकर सराहना हो रही है और बच्चन की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। देश की जनता ने भी अमिताभ बच्चन की इस स्पष्ट और साहसिक टिप्पणी का समर्थन किया है।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu