Instagram का नया Blend फीचर: अब दोस्तों के साथ शेयर करें पर्सनलाइज्ड Reels फीड

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद मजेदार और इंटरएक्टिव फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Blend। इस नए फीचर की मदद से अब आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पर्सनलाइज्ड रील्स फीड शेयर कर सकते हैं। मतलब, अब Reels का मजा सिर्फ खुद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आप अपने खास दोस्तों के साथ मिलकर उस फीड को देख पाएंगे जो आप दोनों की पसंद और रुचियों पर आधारित होगी।

क्या है Instagram Blend फीचर?

Blend फीचर आपको आपके किसी खास दोस्त या ग्रुप के साथ मिलकर एक कॉमन रील्स फीड बनाने की सुविधा देता है। यह फीड पूरी तरह से कस्टमाइज होती है और इसमें वही रील्स दिखती हैं जो आप और आपके दोस्त अक्सर देखते हैं या पसंद करते हैं। इसका मकसद इंस्टाग्राम को और ज्यादा सोशल और मजेदार बनाना है।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको अपने किसी दोस्त या ग्रुप चैट को ओपन करना होगा:

  1. चैट के अंदर ऊपर दिख रहे ‘Blend’ आइकन पर टैप करें।

  2. फिर “इनवाइट” का ऑप्शन चुनें और अपने दोस्त को Blend में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजें।

  3. जैसे ही आपका दोस्त इनवाइट स्वीकार करता है, आप दोनों की साझा रील्स फीड बन जाती है।

  4. इस Blend फीड को आप कभी भी चैट के अंदर Blend आइकन पर टैप करके एक्सेस कर सकते हैं।

कब और कैसे मिलेगा फीचर?

Instagram ने यह फीचर दुनियाभर में धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यह सभी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा। अगर आपके इंस्टा पर यह फीचर अभी नहीं दिख रहा है, तो थोड़ा इंतजार करें – जल्द ही आपके पास भी Blend का मजा लेने का मौका होगा।