रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुरमुंदा गांव के 226 परिवारों को वह सौगात दी, जिसका इंतज़ार उन्होंने वर्षों से किया था—अपने सपनों का घर। सुशासन तिहार के तहत अटल आवास योजना के अंतर्गत बने इन नवीन आवासों का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबियां सौंपी और उनके साथ इस विशेष क्षण को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने भवन क्रमांक 226 के स्वामी तुषार साहू को खुद गृह प्रवेश कराया और कहा, “आज हम आपको केवल चार दीवारें नहीं, एक सजीव सपना सौंप रहे हैं। यह घर आपके आत्मसम्मान और बेहतर जीवन की नींव है।”
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ घर बनवाना नहीं, बल्कि हर परिवार को गरिमामय जीवन देना है।
लाभार्थियों ने जताई खुशी
तुषार साहू, जिन्हें मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से गृह प्रवेश कराया, ने कहा, “हमेशा से एक शांत और स्वच्छ वातावरण में रहने का सपना था। आज वो सपना हकीकत बन गया। यह 2BHK मकान हर सुविधा से लैस है और कीमत भी बाजार से काफी कम है।”
वहीं, भवन क्रमांक 215 के स्वामी अरुण साहू, जो भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं, ने कहा कि “रिटायरमेंट से पहले अपने घर में प्रवेश करना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। अटल आवास योजना ने मेरे सपने को साकार किया।”
जानिए कितने घर और दुकानें बनीं
गृह निर्माण मंडल द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत मुरमुंदा गांव में करीब 10 एकड़ ज़मीन पर 24 करोड़ 57 लाख 98 हजार रुपए की लागत से 226 आवास और 12 दुकानें बनाई गई हैं।
इनमें शामिल हैं:
-
55 भवन – EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
-
69 भवन – LIG-A टाइप
-
86 भवन – B टाइप
-
16 भवन – MIG टाइप
सभी घरों का विक्रय पूरा हो चुका है और 7 भवनों की रजिस्ट्री भी हो गई है।
सरकार की प्राथमिकता – हर घर को छत
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अटल आवास योजना केवल घर नहीं देती, यह लोगों के जीवन को स्थिरता और सम्मान देती है। सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य का हर नागरिक सुरक्षित और गरिमामय आवास में रह सके।
