कुरुद। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भखारा-भठेली स्थित अटल चौक का जीर्णोद्धार एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति का अनावरण बड़े ही गरिमामय माहौल में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद विधायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पूर्व अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश जैन, भखारा से विधायक प्रतिनिधि हरकचंद जैन, कुरूद से विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर, सिर्री मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, जिला पंचायत सदस्य कुलेश्वरी गायकवाड़, जनपद सदस्य पूजा सिन्हा, आनंद यदु एवं सिंधु बैस भी शामिल हुए।
इसके अलावा नगर पंचायत भखारा के पार्षद भूपेंद्र यादव, डुमेन्द्र गंगबेर, गौतमी पटेल, अंजू साहू एवं छबीलाल निर्मलकर समेत 100 से 120 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि अटल जी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा के प्रतीक थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल पार्टी की स्थापना की याद दिलाता है, बल्कि अटल जी जैसे महान व्यक्तित्व की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास भी रहा।
