रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया है। ये वे अधिकारी हैं, जिनका दो से तीन महीने पहले तबादला किया गया था, लेकिन इन्होंने अब तक नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन अधिकारियों की सूची जारी कर दी है और सभी को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया है।
तीन ट्रांसफर लिस्ट के बावजूद नहीं की ज्वाइनिंग
राज्य सरकार ने 3 जनवरी, 17 जनवरी और 23 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। इसके बावजूद इन 11 अफसरों ने स्थानांतरित स्थानों पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। GAD द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि ये अधिकारी 27 मार्च (गुरुवार) तक अपने नई पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संशोधन की कोशिश या छुट्टी पर थे अफसर?
सूत्रों के मुताबिक, इनमें से अधिकतर अधिकारी या तो अपने तबादले में संशोधन कराने की कोशिश कर रहे थे या फिर लंबे अवकाश पर थे। सरकार ने साफ कर दिया है कि आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को तय समयसीमा के भीतर ज्वाइन करना होगा। सरकार के इस सख्त रुख के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संबंधित अधिकारी निर्देशों का पालन करते हैं या आगे कोई नई स्थिति उत्पन्न होती है।
