ईद पर बीजेपी की ‘सौगात-ए-मोदी’ किट: 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष पहल कर रही है। पार्टी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ नामक एक त्यौहार किट तैयार की है, जिसमें कपड़ों के अलावा खाने-पीने का सामान शामिल है। मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इन किटों का वितरण किया।

बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता यासिर जीलानी ने बताया कि यह पहल केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में ईद से पहले ऐसी किटें वितरित की जा रही हैं। उनके अनुसार, पार्टी ने देशभर में 32 हजार कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया है, जिन्हें सौ-सौ गरीब मुस्लिम परिवारों की पहचान कर उन तक यह किट पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के तहत कुल 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

‘इफ्तार पार्टी नहीं, सीधी ईदी’

यासिर जीलानी का कहना है कि अन्य राजनीतिक दल केवल इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर मुसलमानों को लुभाने का प्रयास करते हैं, जबकि भाजपा प्रत्यक्ष रूप से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, “हम यह किट देकर गरीब मुस्लिम परिवारों को ईदी दे रहे हैं, ताकि वे खुशी के साथ अपना त्यौहार मना सकें।”

अन्य अल्पसंख्यकों के लिए भी पहल

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत जैन, पारसी और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के पर्व-त्यौहारों पर भी इसी तरह की किट वितरित करने की योजना है। भाजपा की इस पहल को राजनीतिक दृष्टि से एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है, खासकर मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने की रणनीति के तहत। आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी इस प्रयास से अल्पसंख्यक समुदाय में अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने का प्रयास कर रही है

Arpa News 36
Author: Arpa News 36