रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह सीबीआई की रेड से राजनीतिक हलचल तेज हो गई। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की टीमों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित अन्य अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दुर्ग स्थित विधायक देवेंद्र यादव के घर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जहां टीम ने छत तक जाकर दस्तावेजों की जांच की।
सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी का संबंध महादेव सट्टा एप मामले से बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी कथित शराब घोटाले में भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था। अब सीबीआई ने जांच तेज करते हुए कई अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।
राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाना बेहद निंदनीय है। यह केवल उनकी छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। पहले ईडी, अब सीबीआई—ये एजेंसियां भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही हैं।”
सिंहदेव ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार, प्रदेश के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।
इन अधिकारियों पर भी छापेमारी
सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव समेत एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के ठिकानों पर भी तलाशी ली। बताया जा रहा है कि इन छापों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए कथित शराब और कोयला घोटाले की जांच पहले ईडी और एसीबी कर रही थी, लेकिन अब सीबीआई ने भी मामले में दखल देते हुए जांच तेज कर दी है।
भाजपा सरकार पर आरोप
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई विपक्ष को कमजोर करने की साजिश है। वहीं, भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच एजेंसियां अपने तरीके से स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।
फिलहाल, सीबीआई की इस छापेमारी के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है और आने वाले दिनों में इस मामले पर और बयानबाजी तेज हो सकती है।
