CM विष्णु देव साय पहुंचे बल्दाकछार, गांव में ही खुला ‘मिनी बैंक’! अब पैसा निकालना हुआ आसान – जानिए कैसे

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज सुशासन तिहार के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम बल्दाकछार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने गांव में हाल ही में शुरू हुए अटल डिजिटल सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने सेवा केंद्र के संचालक व्हीएलई रोशन लाल पटेल से बातचीत कर जाना कि किस तरह यह केंद्र ग्रामीणों के लिए बैंक और अन्य सरकारी दफ्तरों की ज़रूरत को कम कर रहा है। इस दौरान बल्दाकछार की बिसनी बाई ध्रुव और घिरघोल गांव की सविता ने अपने-अपने बैंक खाते से एक-एक हजार रुपये निकालकर इस डिजिटल सेवा का लाभ उठाया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों में भी शहर जैसी सुविधाएं मिलें। अब गांव के लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंकिंग, पेंशन, बीमा, जाति प्रमाण पत्र, बिजली बिल भुगतान जैसी सुविधाएं अब एक ही जगह मिल रही हैं।”

बिसनी बाई ने मुस्कुराते हुए बताया, “अब रोजी-मजदूरी के बाद थोड़ा समय निकालकर गांव में ही पैसा निकाल सकते हैं। पहले इसके लिए बैंक जाना पड़ता था।”

व्हीएलई रोशन पटेल ने बताया कि बल्दाकछार का अटल डिजिटल सेवा केंद्र 24 अप्रैल 2025 को पंचायती राज दिवस के मौके पर शुरू हुआ था। इस केंद्र से जन्म-मृत्यु पंजीयन, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, पेंशन, बीमा, पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, ट्रेन टिकट बुकिंग जैसी कई सुविधाएं मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस केंद्र का भरपूर उपयोग करें और डिजिटली सक्षम बनें।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu