बरगद की छांव में लगी मुख्यमंत्री की चौपाल, खाट पर बैठकर सुनी गांववालों की समस्याएं, किए कई बड़े ऐलान

रायपुर । एक पुराने बरगद के पेड़ की घनी छांव, सामने बिछी खाट और उस पर बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री। ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत थी सहसपुर गांव की, जहां मुख्यमंत्री ने सीधे ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी बातें ध्यान से सुनी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को बने अभी डेढ़ साल ही हुए हैं, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई गारंटियों को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की पहली कैबिनेट में ही 18 लाख नए आवासों को मंजूरी दी गई। किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी भी की जा रही है।

महतारी वंदन योजना से मिल रही राहत, पूनम साहू ने CM के सामने रखी बात
मुख्यमंत्री की चौपाल में जब उन्होंने माइक पूनम साहू को थमाया, तो पूनम ने बिना झिझक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि “महतारी वंदन योजना” से उन्हें हर महीने नियमित सहायता मिलती है, जिससे परिवार और बच्चों की जरूरतें पूरी करने में काफी मदद मिल रही है।

गांव के विकास के लिए बड़े ऐलान
चौपाल में ग्रामीणों की मांगों पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी कीं। गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नया भवन मंजूर किया गया। साथ ही उन्होंने फणी नागवंशी कालीन शिव मंदिर और हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा और अगली महाशिवरात्रि के मेले में वे स्वयं शामिल होंगे।

इसके अलावा सहसपुर में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की भी घोषणा की गई, जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्याओं का समाधान होगा।

मुख्यमंत्री बोले – सुशासन तिहार का तीसरा चरण, अब सीधे जनता से जुड़ रहा हूँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार का यह तीसरा चरण है। पहले दो चरणों में लोगों से आवेदन लिए गए थे, जिनका निराकरण अधिकारियों द्वारा किया गया। अब वे खुद गांव-गांव जाकर चौपाल के माध्यम से लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं।

इस मौके पर विधायक ईश्वर साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव पी. दयानंद भी उपस्थित रहे।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu