केले-पपीते से कमा रहे लाखों! खेत में पहुंचे CM विष्णु देव साय, बोले – “धान से आगे सोच रहा है नया किसान छत्तीसगढ़ का”

रायपुर । प्रदेश में खेती को नए आयाम देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के दौरान बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सहसपुर के उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के केले और पपीते के हरे-भरे खेतों में पहुंचे और उनकी उन्नत खेती की जानकारी ली।

कृषक रोहित साहू ने बताया कि वे पिछले 9 सालों से केला और पपीता की खेती कर रहे हैं। अपने 5 एकड़ में केले और साढ़े 3 एकड़ में पपीते की खेती करके वे धान की तुलना में कई गुना अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। रोहित ने बताया कि केले से प्रति एकड़ करीब 1.5 लाख रुपये तथा पपीते से प्रति एकड़ 1 लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है। इससे उनका परिवार आर्थिक रूप से तो सशक्त हुआ ही है, साथ ही 15 से 20 लोगों को रोजगार भी मिला है।

मुख्यमंत्री ने किसान के खेत की हरियाली और मेहनत को देखते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, “रोहित साहू जैसे किसानों की मेहनत एवं सोच अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायी है। धान के साथ-साथ लाभप्रद फसलों की ओर रुख कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ की मिट्टी उर्वरा है और ऐसी उन्नत तकनीकों से कृषि को नई दिशा दी जा सकती है।”

इस मौके पर कृषक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री को अपने खेत से निकले ताज़े केले और पपीते भेंट किए। मुख्यमंत्री ने भी खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है ताकि वे पारंपरिक फसलों के अलावा ऐसी लाभकारी फसलों की ओर भी आगे बढ़ सकें।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu