CM विष्णु देव साय ने की जगन्नाथ मंदिर में पूजा, दोकड़ा में बनेगा महतारी सदन – जानें धार्मिक आयोजन की पूरी डिटेल!

रायपुर । कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा में स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को विशेष धार्मिक आयोजन देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में जीर्णोद्धार किए गए श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 24 लाख 74 हजार रुपए की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर समिति और ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए उनके धार्मिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी धर्म-कर्म के कार्यों में जिस तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।

📿 धार्मिक आयोजन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
21 मई से शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत प्रतिदिन मंदिर परिसर में विशाल मीना बाजार भी लगाया जा रहा है, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ देखने को मिल रही है। आयोजकों के अनुसार यह धार्मिक आयोजन 27 मई तक चलेगा।

धार्मिक कार्यक्रम की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:

21 मई: मैनी नदी बगिया से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।

22 मई: सूर्य पूजन, गौ पूजन, पार्श्व विग्रह, नेत्र उन्मीलन जैसे अनुष्ठानों का आयोजन हुआ।

23 मई: शिखर कलश व नीलचक्र स्थापना और महास्नान किया जाएगा।

24 मई: यज्ञ-हवन व मंडल पूजन होगा।

25 मई: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश एवं संध्या कलश यात्रा होगी।

27 मई: पूर्णाहुति, दधीभंजन, नगर भ्रमण तथा ओडिशा की कीर्तन मंडली द्वारा भजन की प्रस्तुति के साथ महाप्रसाद वितरण कर समापन होगा।

गांव में इन दिनों भक्तिभाव और उत्साह का माहौल है। दोकड़ा में यह आयोजन क्षेत्रीय संस्कृति, भक्ति और एकता की मिसाल बनकर उभरा है।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu