सीएम विष्णु देव साय ने भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में की शिरकत, डाक टिकट का किया विमोचन

रायपुर। राजधानी के कर्मा धाम में आज भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि माता कर्मा का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट प्रेम व स्नेह अनुकरणीय है। उनके उपदेश हम सभी को जीवन में धर्म और सेवा का मार्ग दिखाते हैं। इस पावन अवसर पर भक्त माता कर्मा पर विशेष रूप से जारी किए गए डाक टिकट का विमोचन भी किया गया, जिससे उनकी भक्ति और आदर्शों का स्मरण सदैव बना रहेगा।

समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायकगण एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने माता कर्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने माता कर्मा के दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन ने प्रदेशवासियों में भक्त माता कर्मा के प्रति भक्ति और सम्मान को और अधिक सुदृढ़ किया।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36