मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’, कहा – पारिवारिक मूल्यों से भरपूर है यह सिनेमा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित सिनेमाघर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ का विशेष प्रदर्शन देखा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे पद्मश्री सम्मानित कलाकार और धरसीवा के विधायक अनुज शर्मा के अभिनय की उन्होंने जमकर सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “जब मैंने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, तब से ही इसके प्रति उत्सुकता थी। आज फिल्म देखकर बेहद खुशी हुई कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा अपनी संस्कृति और पारिवारिक जड़ों को कितनी खूबसूरती से दिखा रहा है।”

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक किरण देव सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और आयोगों-मंडलों के अध्यक्षगण भी मौजूद थे।

पारिवारिक मूल्यों को समर्पित फिल्म

मुख्यमंत्री साय ने ‘सुहाग’ को एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म बताते हुए कहा कि भारत में हमेशा पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने वाली फिल्मों को खास पसंद किया गया है। उन्होंने यह भी याद किया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जो पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइहां भुइहां’ आई थी, वह भी परिवार की भावनाओं पर आधारित थी।

“‘सुहाग’ उस परंपरा को आगे बढ़ा रही है और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रिश्तों और घरेलू जीवन को बहुत सजीवता से दिखा रही है।” – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिलेगा फिल्म सिटी का साथ

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे कलाकार, निर्देशक और तकनीकी टीम अपने काम में पूरी मेहनत करती है, और यही वजह है कि आज छत्तीसगढ़ी फिल्में लोगों के दिलों को छू रही हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण की योजना पर काम कर रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों को बेहतर मंच मिलेगा और छत्तीसगढ़ी सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Bharti Sahu
Author: Bharti Sahu