कुरूद। कुरूद का नाम एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में पुरे जिले में रोशन हुआ है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लोहरशी के छात्र प्रियम चन्द्राकर ने 12वीं CBSE परीक्षा में विज्ञान संकाय से 96.8% अंक हासिल कर पूरे जिले में टॉप किया है। उनकी इस शानदार सफलता ने न सिर्फ स्कूल, परिवार बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है।

प्रियम की मार्कशीट खुद उसकी मेहनत की गवाही दे रही है—अंग्रेजी में 96, गणित में 95, फिजिक्स में 97, केमेस्ट्री में 96 और कंप्यूटर साइंस में 100 में 100 अंक। रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करने वाले प्रियम का सपना है सिविल सेवा में जाकर कलेक्टर बनना।
उनके पिता खिलेन्द्र चन्द्राकर व्यवसायी हैं, वहीं माता श्रीमती पार्वती चन्द्राकर व्याख्याता शिक्षक हैं। प्रियम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को देते हैं।
जैसे ही रिजल्ट आया, बधाइयों का तांता लग गया। क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने खुद फोन कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं मोहल्ले, समाज और व्यापारी संघ ने मिठाई बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
कुरूद जैसे छोटे शहर से निकलकर प्रियम की यह कामयाबी यह साबित करती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।







