दुर्ग में मासूम से दरिंदगी के खिलाफ धमतरी कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

धमतरी। दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने मंगलवार शाम जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन की शुरुआत कांग्रेस के राजीव भवन से हुई, जहां शाम 5 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर “भाजपा सरकार मुर्दाबाद”, “मासूमों के हत्यारों को फांसी दो” जैसे नारों के साथ सड़कों पर उतरे। पुतला जलाने की सूचना मिलते ही टीआई राजेश मरई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जलते हुए पुतले को बुझाने की कोशिश की, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच करीब पांच मिनट तक झूमा-झटकी हुई।

पुलिस ने किसी तरह पुतले पर पानी डालकर आग बुझाई और उसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया, लेकिन इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग करते रहे।

इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी के संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, मोहन लालवानी, आकाश गोलछा, राजेश ठाकुर, सूर्यप्रभा चेटियार, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, नरेन्द्र सोनवानी, होरीलाल साहू, दीपक सोनकर, सुमन मेश्राम, विशु देवांगन, सोमेश मेश्राम, आशुतोष खरे, अंबर चन्द्राकर, खिलेन्द्र साहू, उदित साहू, कुलेश्वर देवांगन, गणेशी कामड़े, वतांजलि गोस्वामी, सूरज पासवान, सबीना अंजुम, यश दुबे, अजय सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर कानून-व्यवस्था में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक मासूमों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर लगाम नहीं लगती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Arpa News 36
Author: Arpa News 36