धमतरी । मगरलोड थाना क्षेत्र के पठार घाटी में रविवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए हैं। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मगरलोड पुलिस के अनुसार, सिंगपुर गांव से कोरगांव में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए ग्रामीण पिकअप वाहन (CG 04 LP 0962) से लौट रहे थे। पठार घाटी में वाहन तेज रफ्तार के कारण संतुलन खो बैठा और पलट गया। मृतकों की पहचान सुखली कमार (42) और रतनीबाई कमार (45) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त पिकअप में करीब 17 लोग सवार थे।
घायलों को राहगीरों की मदद से मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और वाहन में रखे लोगों के सामान सड़क पर बिखर गए थे।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि ड्राइवर शराब के नशे में था, जिससे यह हादसा हुआ। मगरलोड थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
10 दिन में 1512 वाहनों पर कार्रवाई – नियम तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ चालान
धमतरी जिले में बीते 10 दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 1512 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। इनमें:
शराब पीकर वाहन चलाने पर – 25
बिना हेलमेट – 56
बिना सीट बेल्ट – 134
तीन सवारी – 128
ओवर स्पीड – 16
अन्य अपराधों में – 1153
1089 मामलों में चालान कर लोक अदालत में पेश किया गया है।
मानसिक रूप से कमजोर युवक की सड़क हादसे में मौत
इसी थाना क्षेत्र के बड़ी करेली–भेंडरी मार्ग के पास एक नाले के पास 11 मई को सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय युवक नारायण साहू की मौत हो गई। वह मानसिक रूप से कमजोर था और सुबह टहलने निकला था। राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मगरलोड पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक का परिवार भी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
